अंडर 19 क्रिकेट ट्रॉफी जोनल टूर्नामेन्ट खेलने पिथौरागढ़ की टीम उधमसिंह नगर रवाना
खिलाड़ियों को शुभकामनाएं

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सीएयू के तत्वाधान मे आगामी 29 अप्रैल से उधमसिंह नगर में आयोजित होने वाली अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सीमांत जनपद की टीम रवाना हो गई। प्रतियोगिता में पिथोरागढ़ का पहला मैच 29 अप्रैल को रुद्र लायंस क्रिकेट ग्राउंड रुद्रपुर में टिहरी गढ़वाल से होगा। लीग आधार पर खेले जाने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता मै पिथोरागढ़ का दूसरा मैच बागेश्वर से 01 मई को रुद्र लायंस क्रिकेट ग्राउंड मे एवं तीसरा मैच हरिद्वार;बी से 02 मई को किंग्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी काशीपुर एवं चौथा मैच उत्तरकाशी से 03 मई को एमनिटी क्रिकेट ग्राउंड रुद्रपुर में पांचवा मैच देहरादून ए से 04 मई को हाइलेंडर एकेडमी काशीपुर में छटा मैच नैनीताल ए से 05 मई को रुद्र लायंस में एवं सातवां मैच चम्पावत से 06 मई को एमनिटी क्रिकेट ग्राउंड में एवं आंठवा मैच उधमसिंह नगर बी से 07 मई को रुद्र लायंस में खेला जायेगा। होगा।
अनुभवी एवं नार्थ जोन खेले पूर्व क्रिकेटर्स चयनकर्ताओं से चयनित 15 सदस्यीय टीम आज ज़ोनल लीग मैचों के लिये रवाना हो गयी है। ये मैच 50-50 ओवर्स के खेले जाएंगे। ज़िला पिथोरागढ़ टीम के कोच कम मैनेजर पूर्व क्रिकेटर दिनेश चन्द्र जोशी बनाये गये है। टीम का कप्तान विनय कापड़ी उपकप्तान साहिल रावत, शुभम भण्डारी, दिव्यांश ;विकेटकीपर, राशिद, वाशु चौहान, अभय अधिकारी, प्रवेश कुमार, कार्तिक सिंह, वैभव, शुभम दास, आर्यन बिष्ट, सुमित वर्मा, संयम चयनित किये गये है।
अतिरिक्त खिलाड़ी अभिषेक पन्त, प्रियांशु कन्याल, ललित कुमार, रोहित सिंह, प्रशांत कुमार शामिल है क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के गवर्नर काउन्सलिंग मेम्बर उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि जोनल प्रतियोगिता से ही उत्तराखण्ड राज्य टीम का चयन किया जायेगा। टीम रवाना पिथोरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों अध्यक्ष दिनेश जोशी, भूपाल सिंह चुफाल, दिनेश भट्ट, दिव्यांश पन्त, प्रेम दिगारी, राजेश पाण्डेय, क्रिकेट कोच राजिंदर सिंह गुररौ, मुख्य चयनकर्ता रविंद्र डसीला, कैलाश चंद, हेमा मेहता, नवीन पुनेठा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।