PithoragarhUttarakhand News

अज्ञात कारणों के चलते एक छात्र की घर के वाशरूम में मौत, सुनेंगे जन जन की बात कार्यक्रम,

महिला क्रिकेट टीम चयन की मांग, सदभावना अभियान : निर्धन व्यक्तियों को सामग्री का वितरण

पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक मयूख महर की अगुवाई में चलाए जा रहे सुनेंगे जन जन की बात कार्यक्रम के तहत आज दूरस्थ गांव में उपरतोला, खड़कू भल्या, राड़ी खूटी के लोगों से भेंट कर समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण को लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि हमारा उदेश्य अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की समस्याओं को सुनना और उनके निस्तारण के लिए सकारात्मक कार्रवाई करना है। कार्यक्रम के दौरान विधायक महर द्वारा दर्जनों जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल वितरित किए गए।इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष गोस्वामी, पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भुवन पांडे, कनिष्ठ प्रमुख रोहित कोहली, ग्राम प्रधान पवन कुमार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जीवन कोहली, क्षेत्र पंचायत सदस्य अक्षय कुंवर, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष कुमार, युवा नेता गौरव महर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

पिथौरागढ़ कैंपस में महिला क्रिकेट टीम चयन को लेकर छात्र संघ कोषाध्यक्ष कबीर सिंह धामी ने एक ज्ञापन एसएसजे विश्वविद्यालय कुलपति को प्रेषित कर महिला क्रिकेट टीम के गठन को लेकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही है। पत्र में कहा गया है कि अन्य खेलों में कैपस की छात्राओं की टीमें बनी है और जो शानदार खेल का प्रदर्शन कर कैंपस का नाम रोशन कर रही है। वर्तमान में केवल क्रिकेट महिला टीम का चयन नहीं किया गया है और कैंपस की कई छात्राएं इस खेल में रूचि रखती हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीम का गठन करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में निकिता सेठी, गीता बम, दीपिका चंद, नेहा धामी, रोजिया, पलक, दीया, हिमानी, श्वेता, चंपा, कुमुद सहित कई छात्राए शामिल थी।

 

पिथौरागढ़ अज्ञात कारणों के चलते एक दसवीं में पढ़ने वाले छात्र की घर के वाशरूम में मौत हो गई। घटना के बारे में छात्र की दादी ने पुलिस में सूचना दी। मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ के नाचनी के घटन वार्ड निवासी दसवी के छात्र गौरव कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, बालका का शव घर के बाथरूम में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि बाथरूम में बाल्टी में रखा पानी खौल रहा था। मृतक की दादी द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गौरव को तेजम अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। गौरव की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

 

पिथौरागढ़ भारतीय सेना के शौर्य सम्मान और सबसे बड़ी विजय के प्रतीक विजय दिवस 16 दिसंबर को पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ द्वारा सदभावना अभियान के तहत गरीब निर्धन व्यक्तियों को जीवन उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट ने बताया कि 16 दिसंबर से संगठन द्वारा क्षेत्र पर गरीबी के साथ जीवन यापन कर रहे परिवार, मजदूर वर्ग के लोगों को कपड़े, बर्तन, जूते चप्पल वितरित किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्य नेकी की दीवार की तर्ज पर किया जा रहा है जिसके तहत जो लोग सक्षम है और सामग्री देना चाहते हैं तो वे संगठन को सामग्री मुहैया करा रहे हैं ताकि उन चीजों को लेकर निर्धन वर्ग को दिया जा सके ।

 

इसके लिए संगठन के कई पूर्व सैनिकों ने पहल करते हुए काफी सामग्री को संगठन कार्यालय पर एकत्र भी किया जा चुका है जिसको की विजय दिवस के दिन एक स्टॉल बनाकर संगठन कार्यालय मां भगवती सदन बिण पर लगाया जाएगा और जो भी जरूरतमंद लोग होंगे यह सामग्री उन तक पहुंचाई जाएगी यह स्टॉल प्रारंभ मे एक हफ्ते के लिए लगाया जा रहा है अगर इस पर सभी लोगों का रुझान आता है तो इसे अलग.अलग क्षेत्रों पर और अधिक समय पर तक लगाने का संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है। पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आम जनमानस से भी अभियान को सफल बनाने की अपील की है।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते