अतिक्रमण : सड़क किनारे 100 से अधिक मकान व दुकानें चिन्हित
परेशान हुए भवन व दुकान स्वामियों ने स्थानीय विधायक को बताई समस्या

पिथौरागढ़ के झूलाघाट में सड़क किनारे अतिक्रमण चिन्हित करने के उपरांत लोनिवि द्वारा संबंधितों को नोटिस जारी किए गए हैं जिसको लेकर आज पुरानी रामलीला मैदान में भवन स्वामियों और व्यापारियों द्वारा व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश जोशी की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन कर नोटिस जारी होने के मामले में विस्तृत चर्चा की गई और स्थानीय विधायक बिशन सिंह चुफाल से व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष दीपक इजरायल द्वारा फोन से वार्ता कर समस्या से अवगत कराया गया और शीघ्र ही विधायक से मिलने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में व्यापारियों ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर झूलाघाट का बाजार कोरोना काल से प्रभावित हो गया है जिससे स्थानीय व्यापारी पूर्व से ही खासे परेशान है और लोक निर्माण विभाग व्यापारियों को नोटिस जारी कर और परेशान करने में तुला हुआ है। इस दौरान उन्होंने समस्या के समाधान को लेकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
बैठक में सचिव हरी बल्लभ भट्ट, कोषाध्यक्ष दीपक इजरायल, सुभाष तिवारी, दिवाकर भट्ट, बलदेव कलखुडिया, धर्मानन्द पंत, दानी दत्त पंत, रेवाधर जुकरीया, राजेन्द्र भट्ट, प्रमोद कुमार भट्ट, नीरज भट्ट, सुमीत नरियाल, दिनेश भट्ट, सहित भवन स्वामी और व्यापारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा भारत-नेपाल सीमा के झूलाघाट बाजार में भी 110 मकान व दुकानों को अतिक्रमण के तहत चिन्हित किया गया है और संबंधितों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण को एक हफ्ते भीतर हटाने को कहा गया। विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस कुछ दुकान और मकान स्वामियों को मिले हैं । लोक निर्माण विभाग के अमीन भगत कुमार ने बताया है कि मूनाकोट से गौरीहाट तक 59 मकान और दुकान एवं गौरीहाट से झूलाघाट तक 110 मकान व दुकान जो सभी लोक निर्माण विभाग द्वारा 66 फ़ीट सड़क पर अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।