PithoragarhPoliticsUttarakhand News

अध्यक्ष पद पर विजेता रहे : दो एनएसयूआई, दो अभाविप, दो निर्दलीय व एक रिक्त ………..

छात्र संघ चुनाव : एक नजर

पिथौरागढ़ : आज मंगलवार को पिथौरागढ़ कैंपस सहित जिले के अन्य महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गए। कैंपस पिथौरागढ़ की बात करें तो प्रातः सौढ़े नौ बजे से अपरान्ह डेढ़ बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। उपरांत इसके कैंपस सभागार में सीसीटीवी व वीडियोग्राफी के साथ परिसर प्रबंधन व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मतगणना प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा करने के उपरांत शपथ ग्रहण कराई गई।

 

प्राप्त नतीजों में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी कवींद्र चंद निर्वाचित और दूसरे स्थान पर एनएसयूआइ के अनिल खड़ायत रहे। उपाध्यक्ष पद पर भूपेंद्र सिंह चलाल व दूसरे स्थान पर भूपेंद्र सिंह चलाल, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर दिशा भट्ट विजयी रहीं और दूसरे स्थान पर ललिता बिष्ट रही। सचिव पद पर मुकेश कुमार निर्वाचित हुए और दूसरे स्थान पर दीपक खड़का रहे। संयुक्त सचिव पद पर नितेश सिंह उपरारी निर्वाचित हुए और दूसरे स्थान पर विवेक कुमार रहे। कोषाध्यक्ष पद पर कबीर सिंह धामी और दूसरे स्थान प्रियांशु देऊपा रहे। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर मोहित पांडेय और सांस्कृतिक सचिव पद पर करन चंद्र तिवारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। सभी विजयी प्रत्याशियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. डीके उपाध्याय ने शपथ दिलाई। छात्रसंघ चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। चुनाव के शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर परिसर के निदेशक डा. हेम चंद्र पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

बेरीनाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अभाविप के पुष्कर धानिक निर्वाचित हुए। दूसरे स्थान पर एनएसयूआई विजय रावत रहे। सचिव पद पर पंकज सिंह, संयुक्त सचिव पद पर तनुजा कुमारी, कोषाध्यक्ष पद पर राहुल सिंह कार्की, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रश्मि कार्की, सांस्कृतिक सचिव पद पर अक्षय कुमार निर्विरोध चुने गए। छात्रा उपाध्यक्ष पद पर कोई नामांकन नहीं हुआ। प्राचार्य डाण् डीएन भट्ट ने विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई।

गंगोलीहाट में बलिदानी पवन सिंह सुगड़ा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर अभाविप के राजेंद्र सिंह बिष्ट, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर कमल किशोर रावल, कोषाध्यक्ष अमित वर्मा, संयुक्त सचिव अभयदीप, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर रोजी रावल निर्विरोध निर्वाचित हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा, वीरू राजभर ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

मुनस्यारी में स्व. डा. आरएस टोलिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की भागीरथी मर्तोलिया निर्वाचित हुई। संयुक्त सचिव पद पर कमला कठायत निर्वाचित हुई। कोषाध्यक्ष पद पर कमला और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर चित्रा निर्विरोध निर्वाचित हुई। छात्र व छात्रा उपाध्यक्ष पद के लिए कोई नामांकन नहीं होने से पद रिक्त रहा।

बलुवाकोट महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर अभाविप के प्रताप सिंह विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर मनीषा निर्वाचित हुई। उपाध्यक्ष पद पर सूरज, सचिव ममता, संयुक्त सचिव कविराज, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सुचिता बिष्ट निर्विरोध निर्वाचित हुए। छात्रा उपाध्यक्ष पद पर कोई नामांकन नहीं हुआ था।

गणाई.गंगोली राजकीय महाविद्यालय गणाई.गंगोली में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय सचिन सिंह और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अभिषेक चंद निर्वाचित हुए।

मुवानी महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के राहुल कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद पर भी निर्विरोध चुनाव हुआ। अन्य पदों के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ।

नारायण नगर महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के दावेदार संजय देऊपा द्वारा नाम वापस ले लिये जाने पद रिक्त रहा। उपाध्यक्ष पद पर सौरभ भट्ट, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर सपना धामी, सचिव पद पर हीना दिगारी, संयुक्त सचिव पद पर मानसी पाल, कोषाध्यक्ष पद पर दिव्यांशु मेहता और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए कुलदीप सिंह दिगारी निर्विरोध चुने गये।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते