अनियंत्रित हुई स्कार्पियो नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त
घायलों में एक के पैर में गंभीर चोट और सामान्य

नैनीताल– अचानक एक अनियंत्रित हुई स्कार्पियो सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते समय पर खाई से घायलों को निकाल अस्पताल पहुंचाया। नैनीतााल पुलिस मीडिया सैल हल्द्वानी से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात कालाढूंगी क्षेत्र में नैनीताल तिराहे रामनगर रोड में टेड़ी पुलिया बैंड के निकट एक स्कार्पियो अचानक अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गिर गई जिसमे तीन लोग सवार थे।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अभिलंब घायलों को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया। तीनों युवक दिल्ली के रहने वाले बताए गए हैं। घायलों में से एक के पैर में गंभीर चोट तथा दो की हालत सामान्य बताई जा रही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।