अपनी पत्नी से मारपीट करने वाले को लिया गिरफ्त में
अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सतर्क दृष्टि

अपनी पत्नी से मारपीट करने वाले को पुलिस ने कराई हवालात की सैर करा दी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने व उत्पात मचाने वाले कुल 71 लोगों के विरूद्ध की कार्रवाई की गई। पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जारी है ।
जिस क्रम डायल 112 के माध्यम से थाना अस्कोट को मिली सूचना कि नवल किशोर ओली निवासी ओली गांव थाना लोहाघाट हाल निवासी ग्राम सिंघाली द्वारा अपनी पत्नी से मारपीट गाली गलौच कर रहा है । सूचना पर चौकी ओगला हेड कांस्टेबल अनिल कुमार व होमगार्ड निर्मल सिंह ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया पर नहीं माना तो पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 71 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
जनपद क्षेत्रान्तर्गत शान्ति एंव सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद पुलिस द्वारा पिथौरागढ़ से लगे हुए अन्तर्राष्ट्रीय सीमायों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक थाना अस्कोट प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में थाना अस्कोट पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा संयुक्त रूप से अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे हुए क्षेत्रों व काली नदी के आस पास पैट्रोलिंग की गयी ।
पैट्रोलिंग टीम द्वारा लोगों से किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर या किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के सम्बन्ध में त्वरित थाने में या पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचित करने की अपील की गई। पुलिस टीम लगातार अन्य विभागों जैसे. कस्टम, इन्टेलीजेन्स ब्यूरो, एलआईयू, एसएसबी आदि के साथ समन्वय बनाकर सीमाओं पर सतर्क दृष्टि बनाये हुए है ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।