अपने खातों में पैसे ट्रांसफर कराने वाले पुलिसकर्मी के विरुद्ध अभियोग दर्ज
अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं: एसएसपी

लोगो से धोखाधड़ी कर अपने खातों में पैसे ट्रांसफर कराने वाले पुलिसकर्मी के विरुद्ध एसएसपी देहरादून के निर्देश पर अभियोग दर्ज कर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।
देहरादून पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते दो मई को अमित यादव निवासी चंदननगर रेस्ट कैंप देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में लिखित तहरीर देकर बताया कि बीते दो मई को दोपहर में उनकी दुकान पर लाइन में तैनात जॉनी सिंह नाम का पुलिसकर्मी आया और अपनी सास की तबीयत खराब होने का बहाना बनाते हुए उनसे 49,000 रूपए अपने खातों में ट्रांसफर करने तथा उसके एवज में नगद पैसा देने की बात कही, परंतु पैसा ट्रांसफर करने के बाद उस पुलिसकर्मी द्वारा उन्हें पैसे ना देकर लगातार टालमटोल किया गया।
शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस कर्मी के विरुद्ध प्राप्त शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उसे निलंबित कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिस पर तत्काल कोतवाली नगर में संबंधित पुलिस कर्मी के विरुद्ध धारा 406,420 आइपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया। इधर एसएसपी देहरादून ने अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त न करने की बात कहते हुए कहा कि कानून सबके लिए एक समान है। कहा कि संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।