
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत शान्ति व्यवस्था भंग करने व शराब पीकर वाहन चलाने में कुल 03 लोगों को गिरफ्तार कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 54 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के क्रम में कोतवाली पिथौरागढ़ से उप निरीक्षक बसन्त पन्त, उप निरीक्षक बबीता टम्टा व पुलिस टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो वाहन चालकों क्रमशः चन्द्रभान सिंह मेहता व अजय नाथ को गिरफ्तार कर दोनों के वाहनों को सीज किया गया ।
थाना अस्कोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खेत से 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने परिजनों से मारपीट, गाली गलौच कर रहा है । सूचना पर कांस्टेबल अर्जुन सिंह, रिक्रूट कांस्टेबल गणेश तिवारी, होमगार्ड प्रकाश बड़ व विमल कुमार द्वारा मौके पर जाकर देखा जहां तारा सिंह निवासी ग्राम खेत अपने परिनजों से गाली गलौच, मारपीट कर रहा था जिसे समझाने का प्रयास किया गया परन्तु वह और अधिक उत्तेजित होकर मरने मारने पर उतारू हो गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 54 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।