अपने पैतृक गांव से पूजा कर लौट रहे लोगों की कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त
एक की मौत और तीन घायल

अपने पैतृक गांव से पूजा कर लौट रहे लोगों की कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार चार लोगों में से एक की महिला की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट अपने पैतृक गांव उपराड़ा से पूजा- अर्चना के बाद भीमताल को कार से लौट रहे लोगों की कार अल्मोड़ा जनपद के कसारबैण्ड, धौलछीना के पास असंतुलित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई
, जिसमें 04 लोग दीपा पंत पत्नी प्रमोद चंद पंत निवासी जवाहरनगर थाना पंतनगर उधमसिंहनगर उम्र 52 वर्ष, सुशमा पंत पत्नी गजेन्द्र सिंह पंत निवासी डांट भीमताल, उम्र 50 वर्ष, प्रमोद चंद पंत पुत्र गंगा दत्त पंत निवासी जवाहरनगर थाना पंतनगर उधमसिंहनगर उम्र 55 वर्ष और रेखा उप्रेती पत्नी सुबोध चंद्र पंत निवासी तल्लीताल नैनीताल उम्र 65 वर्ष सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही धौलछीना थानाध्यक्ष सुनील कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से खाई से बाहर निकाल कर धौलछीना अस्पताल भिजवाया गया। जहां घायलों का उपचार जारी था। हादसे में एक महिला रेखा उप्रेती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रमोद पंत एसएसबी में बिहार में तैनात हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया जांच जारी है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।