PithoragarhUttarakhand News

अपील : चरस, स्मैक, शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी करने वालों की सूचना दें…….

नशा मुक्ति के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम

नशा मुक्ति अभियान के तहत पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में जिले में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान लगातार जारी है। जिसके तहत स्कूली छात्र.छात्राओं के साथ.साथ वाहन चालकों, व्यापार मण्डल एवं स्थानीय लोगों को जागरुक करते हुए जागरुकता पम्प्लेट किये वितरित। नशा उन्मूलनको लेकर जनजागरुकता कार्यक्रम ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न विद्यालयों, गांवों, कस्बों व स्थानीय बाजार में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया जा रहा है।

 

इसी क्रम में आज थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत गंगोलीहाट क्षेत्र में वाहन चालकों, व्यापार मण्डल एवं स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करते हुए नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया तथा नशा मुक्ति जागरुकता सम्बन्धी पम्प्लेट वितरित किये गये। सभी को देवभूमि को नशामुक्त बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया गया तथा इस अभियान को सफल बानाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही चरस, स्मैक, शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी करने वाले लोगों के सम्बंध में तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की गई। इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा अपने. अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय बाजार व भीड़. भाड़ वाली जगहों पर जागरुकता कार्यक्रम का आजोयन कर सरकारी वाहन में लगे लाउडहेलर के माध्यम से नशा मुक्ति गीत संदेश से आमजन को नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया।

 

एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी, चाइल्ड हेल्प लाइन एवं पीएलवी करुणा संस्था द्वारा संयुक्त रुप से राजकीय इण्टर कालेज देवलथल में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग करने के साथ.साथ सभी को बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, मानव तस्करी की रोकथाम के सम्बन्ध में तथा नशे के दुष्परिणामों, यातायात नियमों, बाल अपराध, महिला सुरक्षा कानून, चाइल्ड हेल्प लाइन के साथ.साथ डॉयल. 112, महिला हेल्पलाइन नं0. 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर. 1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनकी शिकायत किये जाने हेतु जागरुक किया गया। साथ ही गुड टच एवं बैड टच के बारे में बताया गया।

 

सभी छात्र.छात्राओं को अपने आस.पास बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने हेतु बताया गया। इसके अतिरिक्त ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु भौतिक सत्यापन की कार्यवाही की गई। इस दौरान ए0एच0टी0यू0 टीम से एच0सी0पी0 तारा बोनाल, हे0 का0 दीपक खनका, का0 निर्मल किशोर, का0 रणवीर कम्बोज एवं चाइल्ड हेल्प लाइन से उर्मिला कार्की व लक्ष्मण सिंह, घनश्याम ओली चाइल्ड वेल्फेयर से प्रेमा सुतेड़ी तथा पी0एल0वी0 करुणा संस्था से निर्मला पाण्डेय मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते