PithoragarhUttarakhand News
अभिभावक शिक्षयक संघ के अध्यक्ष बने कमलेश जोशी

थल – यहां हरिदत्त पंत इंटर कालेज थल में अभिभावकों की बैठक की गई जिसमे सर्वसम्मति से कमलेश जोशी को पीटीए का अध्यक्ष चुना गया, उपाध्यक्ष पद पर शांति जोशी, मंत्री पद पर लालू राम, कोषाध्यक्ष पद पर गणेश राम, उपमंत्री पर विपिन चन्द्र पन्त को चुना गया, नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमेलश जोशी का कहना है विधायालय के विकास के लिए हरसंभव कार्य किये जायँगे, खाली पड़े पदों पर शिक्षयको की न्युक्ति के लिए शीघ्र ही विभागीय अधिकारियों से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया जाएगा।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।