PithoragarhPoliticsUttarakhand News

अभी तक पिथौरागढ़ कैंपस में आठ पदों के लिए……… चार बजे बाद ……

मामले जो सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित ........

पिथौरागढ़ : छात्र संघ चुनाव को लेकर अभी तक पिथौरागढ़ कैंपस में आठ पदों के लिए 19 दावेदार मैदान में हैं। आज रविवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया जारी है। चुनाव प्रभारी डा. डीके उपाध्याय ने बताया कि रविवार आज अपरान्ह एक बजे तक नामांकन वापसी के बाद 01 बजे से चार बजे तक नामांकन प्रपत्रों की जांच तथा चार बजे बाद वैध प्रत्याशियों के नाम की सूचि जारी कर दी जाएगी।

 

छात्र संख्या के आधार पर कुमाऊं मंडल में दूसरे स्थान में आने वाले पिथौरागढ़ परिसर में छात्र संघ के आठ पदों के लिए 19 दावेदारों ने नामांकन कराया है। रविवार को नाम वापसी और नामांकन पत्रों की जांच के बाद वैध प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी। पिथौरागढ़ परिसर में अध्यक्ष पद के लिए कवींद्र चंद, पीयूष उप्रेती, अनिल सिंह खड़ायत ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उपाध्यक्ष पद के लिए सिद्धार्थ सिस्ताल और भूपेंद्र सिंह चलाल हैं। छात्रा उपाध्यक्ष पद के लिए ललिता बिष्ट और दिशा भट्ट ने नामांकन कराया है। महासचिव पद के लिए मुकेश कुमार, दिनेश प्रकाश और दीपक खड़का ने दावेदारी की है। संयुक्त सचिव पद के लिए दिनेश सिंह उपरारी और विवेक कुमार ने अपना नामांकन कराया है। कोषाध्यक्ष पद के लिए योगेश सिह धामी, कबीर सिंह धामी, प्रियांशु सिंह और प्रिया धामी मैदान ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए मोहित पांडे और सांस्कृतिक परिषद सचिव पद के लिए अभिषेक पंत और करन चंद तिवारी ने नामांकन कराया है।

 

इधर परिसर के निदेशक डा. हेमचंद्र पांडे व चुनाव प्रभारी डा. डीके उपाध्याय ने परिचय पत्र से वंचित छात्र व छात्राओं कल यानि सोमवार को आवश्यक रूप से परिचय पत्र बनाने को कहा है। कहा कि चुनाव कार्य के चलते सात नवंबर को परिचय पत्र बनाना संभव नहीं हो पाऐगा। उन्होंने बगैर परिचय पत्र के परिसर में किसी भी छात्र व छात्रा के प्रवेश नहीं होने देने की बात कही है और परिसर में बगैर परिचय पत्र के घूमते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई परिसर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाने की बात कही है। इधर चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है। डोर- टू – डोर प्रत्याशी व समर्थकों के साथ छात्र- छात्राओं से वोट करने की अपील कर रहे हैं।

 

पिथौरागढ़ : उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण के संबंध में जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शंकर राज की अध्यक्षता में प्रारम्भिक बैठक का आयोजन किया गया।

 

बैठक में धारा 138 एनआई एक्ट सम्बन्धित मामलों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धी मामलों, श्रमिक क्षतिपूर्ति सम्बन्धी मामलों, वैवाहिक मामलों, दीवानी मामलों एवं अन्य ऐसे मामले जो सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित हो सकें, का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किये जाने को लेकर बीमा कम्पनी, बैंक अधिकारियों, पक्षकारांे, अधिवक्तागणों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सीनियर सिविल जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभा यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट संजय सिंह, सीनियर सिविल जज आरती सरोहा सहित अन्य अधिकारी, अधिवक्ता व कर्मी मौजूद थे।

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विभा यादव ने संबंधित व्यक्तियों से अपने मामलों को सुलह-समझौते द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करवाना को लेकर किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित न्यायालय में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थना पत्र देने को कहा है।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते