आयुर्वेदिक, नेचुरोपैथी एवं होम्योपैथिक चिकित्सको द्वारा मर्म चिकित्सा,
आज तीन दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

हरिद्वार: आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग के सौजन्य से दिनांक आज रविवार से 27 फरवरी तक नमामि गंगे चंडी घाट पर निशुल्क आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय ने बताया कि शिविर में आयुर्वेदिक, नेचुरोपैथी एवं होम्योपैथिक चिकित्सको द्वारा मर्म चिकित्सा, अग्निकर्म चिकित्सा, लीच थेरेपी, पंचकर्मा चिकित्सा, न्यूरोथेरपी, प्राकृतिक चिकित्सा, क्षारसूत्र चिकित्सा, योग परामर्श, परिक्षण, गठिया एवं जोड़ो सम्बंधित चिकित्सा, उदर रोग, त्वचा रोग, बाल रोग चिकित्सा आदि का उपचार निशुल्क विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा किया जायेगा साथ ही ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जाँच एवं अन्य लैबोरेट्री जांच निशुल्क की जाएगी।
शिविर प्रभारी डॉ धनेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि शिविर में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ निःशुल्क लैबोरेट्री टेस्ट एवं स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क दवाइयों का वितरण, स्कूली बच्चों के लिए स्वास्थ्य संबंधी प्रतियोगिता ;पुरस्कार वितरण, एवं विश्व के जाने.-माने अध्यात्म गुरुऑ और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे। डॉ. उपाध्याय ने बताया कि शिविर का उद्घाटन जिले के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के साथ रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव दयामुर्त्यानंद, महाराज ;बड़े महाराज दिव्या प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक आशीष भैया एवं अश्वमेध हेल्थ एंड वैलनेस संस्थान के अध्यक्ष समाजसेवी विकास मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
शिदिर में जनपद के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत पुरुष एवं महिला योग अनुदेशकों द्वारा प्रतिदिन योग कक्षा का संचालन किया जाएगा। साथ ही राजकीय ऋषिकुल फार्मेसी द्वारा निर्मित उच्च गुणवत्ता युक्त औषधीय का प्रदर्शन भी किया जाएगा। शिविर के संचालन में स्वयंसेवी संस्थाओं जैसे दिव्या प्रेम सेवा मिशन, बीइंग भागीरथ, अश्वमेध हेल्थ एंड वैलनेस संस्थान द्वारा सहयोग किया जा रहा है।जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने बताया कि शिविर जिले भर से आने वाले रोगियों को चिकित्सा लाभ मिलेगा। उन्होंने अधिकाधिक मरीजों से शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।