अराजक तत्वों के विरुद्ध लगातार कड़ी वैधानिक कार्रवाई जारी
अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले, शराब के नशे में वाहन चलाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध लगातार कड़ी वैधानिक जारी है।
जिसके तहत थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय द्वारा जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन चालक डब्बू कापड़ी को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 11 लोगों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी व पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान उदय सिंह बिष्ट निवासी शिवपुरम कमालुवा गंजा रोड मुखानी को 02 पेटी 24 पव्वे देशी गुलाब शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।