अराजक तत्वों के विरूद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
एक महिला सहित कुल 03 लोगों को कराई हवालात की सैर

आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे सघन चैकिंग पुलिस टीमों द्वारा की गई कार्रवाई के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 08 लोगों को 107,116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी ।सरे आम उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर मनीष खाती को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया ।
साथ ही दो सक्रिय अपराधी जो बार-बार अपराध करने के आदी हो चुके गोविन्द राम व योगेश लुण्ठी के विरूद्ध धारा 2/3 गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी । प्रभारी निरीक्षक डीडीहाट विजेन्द्र शाह द्वारा बार.बार अपराध करने के आदतन अपराधी लोकेश सिंह के विरूद्ध 2/3 गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। सक्रिय अपराधी नवीन सोरागी के विरूद्ध 110जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी । शान्ति व्यवस्था भंग करने में दो लोगों विक्रम सिंह व मीना चौहान पत्नी मंगल सिंह को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष अस्कोट प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कुल 20 लोगों के विरूद्ध 107, 116 ससीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी ।
थानाध्यक्ष जौलजीबी संजीव कुमार द्वारा 03 व्यक्तियों के विरूद्ध 107,116 सीआरपीसी तथा 02 व्यक्तियों के विरूद्ध 110जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी। थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डेय द्वारा 02 लोगों के विरूद्ध 107,116 सीआरपीसी तथा 02 व्यक्तियों के विरूद्ध 110जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी । थानाध्यक्ष झूलाघाट सुरेश कम्बोज द्वारा 02 लोगों के विरूद्ध 107,116 सीआरीपीसी की कार्यवाही की गयी । थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या द्वारा 01 व्यक्ति के विरूद्ध 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
एसएचओ बेरीनाग श्री उमराव सिंह द्वारा 09 लोगों के विरूद्ध 107,116 सीआरीपी के तहत कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह द्वारा 04 लोगों के विरूद्ध 107,116 सीआरीपी की कार्यवाही की गयी । थानाध्यक्ष थल मदन सिंह बिष्ट द्वारा 07 लोगों के विरूद्ध 107,116 सीआरपीसी तथा 01 व्यक्ति के विरूद्ध 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी । एसएचओ धारचुला कुंवर सिंह रावत द्वारा 01 व्यक्ति के विरूद्ध 107,116 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।