अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों के साथ 02 आरोपी गिरफतार
अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि

चमोली – नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के आदेशानुसार पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी है।
जिसके तहत पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण में कोतवाली चमोली व एसओजी संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों नीरज निवासी ग्राम शेखपुरा थाना मंडावर तहसील व जिला बिजनौर व अक्षय कुमार निवासी ग्राम कमगारपुर थाना मंडावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को वाहन से परिवहन कर ले जाई जा रही 07 पेटी अवैध शराब चंडीगढ़ मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया और वाहन को सीज किया गया। आरोपियों को गिरफतार करने वाली टीम पुलिस टीम हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल बनवीर सिंह, रविन्द्र कुमार, विमल सिंह, आशुतोष तिवारी व रविकांत आर्य शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।