अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान
बाइक चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

लोकसभा चुनाव 2024 आचार संहिता के दौरान जनपद नैनीताल में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत भारी मात्रा में 15 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब, 305 पाउच व 321 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।
कोतवाली लालकुआं. पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान नरेंद्र सिरोही निवासी ट्रांसपोर्ट नगर को शराब तस्कर को 09 पेटी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है तथा 02 अन्य में 123 पाउच व 28 पाउच कच्ची शराब के साथ 02 को गिरफ्तार किया है। थाना चोरगलिया क्षेत्र में चैकिंग के दौरान के चन्दन सिह राणा निवासी काठगोदाम के कब्जे से अवैध 241 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते समय गिरफ्तार किया गया।
थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में इन्द्रजीत सिह निवासी भोटिया पडाव के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। थाना कालाढूंगी क्षेत्र चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा बैलपडाव क्षेत्र से सोना सिंह उर्फ सोनू निवासी उधम सिंह नगर को मोटर साईकिल के साथ 80 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते समय गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने एक बाइक चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बीते एक दिवस पूर्व लवनीत कुमार ने थाना कालाढुंगी में तहरीर देकर अज्ञात चोर के द्वारा बाइक की चोरी करने की सूचना दी। मामला दर्ज कर थानाध्यक्ष कालाढूंगी भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक गुलाब सिह कम्बोज द्वारा जानकारी जुटाते हुए सुरेश कुमार उर्फ बिट्टू निवासी ग्राम हिम्मतपुर बैलपडाव थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल को मय चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।