अवैध शराब की रोकथाम को लेकर पुलिस की कार्रवाई हुई तेज
पेटियां बरामद और आरोपी गिरफ्तार

आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने.अपने क्षेत्र में अवैध नशा, मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम को लेकर प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दियेे गये हैं। इसी क्रम में कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा जीएमएस रोड पर चैकिंग के दौरान 02 आरोपियों को विभिन्न मार्का की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में पारस ठाकुर देहरादून, उम्र.33 वर्ष व सागर नेगी टिहरी गढवाल, हाल राजपुर देहरादून उम्र.22 वर्ष शामिल हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता व होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चमोली पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशन में पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए संपूर्ण जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रात को एस0ओ0जी व कोतवाली चमोली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कोठियालसैण-नन्दप्रयाग सड़क मार्ग पर बालखिला पुल के पास चैकिंग के दौरान प्रकाश सिंह चमोली उम्र 31 वर्ष व अभिषेक रावत जोशीमठ उम्र 23 वर्ष को वाहन में 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर एसएसपी देवेंद्र पींचा के आदेशानुसार पुलिस द्वारा एक कार से 20 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पर आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में एनटीडी तिराहे के पास बैगनार कार को रोका गया तो चालक कार को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। तलाशी में कार से 20 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई। फरार तस्कर अबीर उर्फ जिशान अनवर के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई है। आरोपी की तलाश जारी थी।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।