अवैध शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार
सट्टे की खाई बाड़ी करने व नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत गीता देवी नई बस्ती लालकुआं को उसके घर से 103 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इधर सट्टे की खाई बाड़ी करने व नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ नैनीताल एसएसपी प्रहलाण नारायण मीणा के आदेशानुसार जिले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक लालकुआं डी0सी0फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा फैजल को उसकी दुकान से सट्टे की खाई बाडी करते हुए गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से सट्टे के 5200 रुपए मय सट्टा पर्ची बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किय गया। आरोपी के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरंटी आरोपियों की गिरफ्तारी को चलाए जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक वंदना चौहान के नेतृत्व में न्यायालय हल्द्वानी द्वारा जारी वारंट के अनुपालन में आरोपी जीवन चंद्र हल्दूचौड़ लालकुआं को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।