अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, एक अधिवक्ता का नाम भी आया प्रकाश में
पिकप वाहन से 165 पेटी अवैध शराब बरामद

उधमसिंह नगर – नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस ने 162 पेटी अवैध शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफतार किया। बरामद शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।
उधम सिंह नगर पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार अवैध शराब की बिक्री व तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते दिवस कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भरतपुर स्थित एक मिल के अन्दर गोदाम से क्षेत्राधिकारी बाजपुर व काशीपुर भूपेन्द्र सिंह भण्डारी के नेतृत्व में छापा मारकर मिल में मौजूद पिकअप वाहन में लदी अंग्रेजी शराब की कुल 162 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई और मौके पर आरोपी मो. याकूब निवासी ग्राम मानपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उम्र.50 वर्ष व विनय निवासी फैजुल्लापुर थाना कुलफतेहगढ तहसील चन्दोसी जिला सम्भल उ0प्र0 उम्र.20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बरामद अवैध अँग्रेजी शराब एक अधिवक्ता यशवंत सिंह की होना बताया है। बताया कि कुछ दिन पूर्व जसपुर में जो अंग्रेजी शऱाब पकड़ी गयी थी वह भी इसी गोदाम से गयी थी, दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा.60/72 आबकारी अधिनियम से अवगत कराकर पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि वांछित की गिरफ्तारी कर अग्रिम विवेचना की जायेगी। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।