अवैध शराब परिवहन करने वाले तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले गिरफ्तार
कुल 126 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी

कार में अवैध शराब परिवहन करने वाले को तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो वाहन चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने, शराब के नशे में वाहन चलाने , यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के तहत गंगोलीहाट पुलिस टीम हेड कांस्टेबल देश दीपक, कांस्टेबल विनोद जोशी व होमगार्ड विशन राम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम उपराड़ा स्थित जजूट बैण्ड के पास अल्टो वाहन को रोककर चैक किया जिसमें चालक अमर राम निवासी ग्राम अग्रोन अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन कर ले जाया जा रहा था ।
पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना गंगोहीलाट में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । शराब परिवहन में प्रयुक्त कार को भी सीज किया गया । इसी क्रम में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक मयूर कुमार निवासी ग्राम पतारवाड़ा गंगोलीहाट को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । उप निरीक्षक बबीता टम्टा पुलिस टीम द्वारा जिला मुख्यालय में वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक मो. आरिफ निवासी मूलबेनी चौधरी, पिलीभीत उत्तर प्रदेश हाल जगदम्बा कालोनी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 126 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चैकिंग अभियान के दौरान थाना काण्डा पुलिस ने दुकान पर अवैध रुप से शराब पिलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे के आदेशानुसार अवैध शराब, मादक पदार्थों की बिक्री,तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए थाना काण्डा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान आरोपी प्रकाश सिंह कालाकोटी निवासी छातीखेत, बागेश्वर को स्वयं की दुकान मैठरा माइन के पास ग्राहकों को अवैध रूप से पैक के हिसाब से शराब पिलाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से अवैध शराब भी बरामद की गई । जिसपर आरोपी के खिलाफ धारा 60(1) /21 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।