PithoragarhSocialSportsUttarakhand News

अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से किया सम्मानित

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम : चुनाव प्रक्रिया व मताधिकार का प्रयोग

गंगोलीहाट/पिथौरागढ़ : युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा जीआईसी दशाईथल खेल मैदान में आयोजित चार दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिवस 17 वर्ग से कम आयु वर्ग के बालक और बालिका वर्ग विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता के 200 मीटर दौड़ में सुजल भगवान व मोहित, 400 मीटर दौड़ में हिमांशु रावत, हिमांशु, अंशु और 1500 मीटर दौड में पवन, अंकित व सौरभ और लम्बी कूद में आयुष, प्रिन्स, सागर और बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में भावना, अनीता, तनुजा और 400 मीटर दौड़ में दीपिका, संध्या, नेहा और 800 मीटर दौड में बबीता, दीपिका व हर्षिता और 1500 दौड में पवन, अंकित, सौरभ ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 500, द्वितीय 400 और तृतीय 300 रूपये नगद धनराशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक चंद्र भट्ट, खंड विकास अधिकारी राजेन्द्र अवस्थी, खेल समन्वयक भूपेंद्र बिष्ट, दीवान महरा, हयात भंडारी सहित कई लोग मौजूद थे। शेष समाचार …….

 

डीडीहाट / पिथौरागढ़ : छात्र-छात्राओं को चुनाव प्रक्रिया और मतदान करने व मतदान के महत्व पर विस्तार से जानकारी देने को लेकर अभिलाषा समिति पिथौरागढ़ द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत अभिलाषा एकेडमी डीडीहाट में छात्र.छात्राओं के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में अभिलाषा समिति के निदेशक डॉ. किशोर पंत ने कहा कि आज का युवा देश का भविष्य है इसलिए युवाओं को देश में होने वाली सभी गतिविधियों की जानकारी होनी चाहिए और मताअधिकार का प्रयोग करना चाहिए। लोक तंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। प्रत्येक वयस्क नागरिक को बगैर किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया गया है साथ ही जिस देश में जितने ही अधिक नागरिकों को मत का अधिकार रहता है वह देश उतना ही अधिक जनतांत्रिक माना जाता है। शेष समाचार …….

 

डॉ. किशोर पंत द्वारा बताया गया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी भारतीय नागरिक मतदान के पात्र हैं। लिंग, धर्म, जाति या पंथ या आर्थिक स्थिति के आधार पर मतदाताओं के साथ भेद.भाव नहीं किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए कहा कि यदि कोई अपने मूल निवास पर नहीं रहता है, रोजगार या अन्य व्यवस्थाओं के लिए अन्यत्र विधान सभा अथवा लोक सभा क्षेत्र में वर्षों से रह रहा है तो वो अपने वोटर पहचान पत्र को उस स्थान पर रजिस्ट्रर्ड कर वहीं अपने मत का प्रयोग कर सकता है। इससे उस मतदाता के मूल निवास में मिलने वाली किसी भी प्रकार की राजकीय सेवा अथवा योजनाओं में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा वह अपने मूल निवास के सभी योजनाओं का लाभ ले सकता है। शेष समाचार …….

 

कार्यक्रम अभिलाषा एकेडमी की प्राधानाचार्या डॉ. अनिता जोशी द्वारा मतदाता पंजीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण फार्म 6ए निर्वाचन नियमावली में नाम दर्ज कराने फार्म 6बी निर्वाचन नियमावली प्रमाणीकरण के लिए स्वेच्छा से आधार नम्बर प्रस्तुत करना, फार्म 7 निर्वाचन नियमावली से नाम हटाने एवं सम्मलित किये जाने संबंधित और फार्म 8 पता परिवर्तन, एक ही विधान सभा के अन्तर्गत अथवा बाहर, किसी की पृवष्ठि में संशोधन बिना किसी संशोधन के मतदाता पहचान पत्र को बदलना पीडब्ल्यूडी मार्किंग करने संबंधित विषयों पर विस्तार से बताया गया। अभिलाषा एकेडमी डीडीहाट के प्रबंधक चंचल सिंह द्वारा छात्र.छात्राओं एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं से अपील की गई कि संवेधानिक प्रणाली पर आयोजित इस कार्यशाला में बताई गई महत्वपूर्ण बातों को हम अपने आस.पास के परिक्षेत्र में जनसमुदाय से चर्चा कर आगामी निर्वाचन 2024 जागरूकता कार्यक्रम में भागीदार बनेंगे। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से कैसे अपने वोटर पहचान पत्र में संशोधन कर सकते हैं इस पर जानकारी प्रदान करेंगे। इस अवसर पर सामाजिक कर्ता भरत सिंह खोलिया, शुभम नाथ, गीतांजली बिष्ट, तुलसी बोरा, सोनू सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते