अस्पताल में भर्ती मरीज से बरामद हुई गुलदार की खाल
इलाज के उपरान्त दोनों खालों को बेचने की था फिराक

हल्द्वानी /नैनीताल – अस्पताल में भर्ती एक मरीज से पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने दो गुलदार की खाल के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। अरोपी के खिलाफ वन्य जीव जंतु सरंक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

नैनीताल पुलिस मीडिया सैल हल्द्वानी से मिली जानकारी के अनुसार नवागंतुक एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद का कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त वन्य जीव जंतुओं की तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश पर एसओजी टीम एवं मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक व्यक्ति नवीन चन्द्र पुत्र नन्दाबल्लभ निवासी. कपकोट, बागेश्वर जो कि एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती था। चैक किये जाने पर उसके कब्जे से 02 गुलदार की खाल बरामद कर मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर थाना मुखानी में वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अधिक धन कमाने की लालसा में गुलदार को मारकर चोरी छिपे सुखाकर हल्द्वानी ले आया था तथा अपना इलाज कराने अस्पताल आ गया। इलाज के उपरान्त दोनों खालों को बेचने की फिराक में था पर पुलिस की गिरफ्त में आ गया। इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए पुरुस्कृत किया गया।
पुलिस की संयुक्त टीम में एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, उ0नि0 सुनील गोस्वामी चौकी प्रभारी लामाचौड़, हे0 का0 त्रिलोक रौतेला, हे0 कां0 कुंदन कठायत, हे0का0 अमीर अहमद मुखानी, का0 दिनेश नगरकोटी, का0 अशोक रावत, का0 अनिल गिरी, का0 आलोक कुमार मुखानी, कैलाश चन्द्र तिवारी उपवन क्षेत्राधिकारी, वन दरोगा हरीश चन्द्र सिंह नयाल, चालक राहुल कनवाल वन सुरक्षा दल हल्द्वानी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।