आंगन में खेल रही ढाई साल की बच्ची को उठाकर ले गया गुलदार
परिजन बदहवास, ग्रामीणों में दहशत व्याप्त

रूद्रप्रयाग – उत्तराखंड़ के पहाड़ी सहित विभिन्न क्षेत्रों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों से प्रदेश के किसी न किसी क्षेत्र के गुलदार के हमले की खबरें सामने आ रही हैं। बीते माह सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के बेरीनाग के चचरेत गांव में आगंन से एक चार साल की बच्ची को उठाकर गुलदार ने निवाला बनाया था।
बीते एक दिवस पूर्व रूद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि विकास खंड के गहड़ में घर के आगंन में खेल रही ढाई साल की बच्ची को गुलदार उठाकर ले गया और ग्रामीणों के शोर करने पर कुछ दूरी पर बच्ची को छोड़ जंगल की ओर भाग गया, पर बच्ची ने दम तोड़ दिया था। गुलदार के बच्ची को घर के आंगन से उठा ले जाने से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते एक दिवस पूर्व शाम लगभग छह बजे विनोद कुमार की ढाई साल की बेटी अपने घर के आंगन में खेल रही थी और उसकी दादी कुछ दूरी पर बैठी थी जबकि मां घर के अंदर थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने मासूम पर झपट्टा मार कर उठा ले गया। दादी के शोर मचाने पर बच्ची की मां ने गुलदार के पीछे दौड़ लगाई साथ ही आस-पास के ग्रामीण भी शोर मचाते हुए दौड़े तो गुलदार ने घर से लगभग आधे किलोमीटर दूर बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, लेकिन तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया था। बच्ची की मौत से परिजन बदहवास हो गए। गुलदार के घर के निकट से बच्ची को उठा ले जाने से गांव में दहशत का माहौल है। ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने शीघ्र वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।