आंदोलन से किसी भी छात्र व छात्रा की पढ़ाई प्रभावित न हो इसका विशेष ध्यान : राशिसं
चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा

पिथौरागढ़– शिक्षकों के आंदोलन से किसी भी छात्र व छात्रा की पढ़ाई प्रभावित न हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर सकारात्मक कार्रवाई न होने की दशा में उग्र आंदोलन किया जाएगा। यह चेतावनी आज पिथौरागढ़ राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री प्रवीण रावल सहित समस्त शिक्षकों ने दी है।

एक बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री रावल ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर बीते 04 जुलाई को शिक्षा मंत्री के साथ संघ की एक बैठक देहरादून में हुई थी जिसमें अधिकतर मांगों पर सहमति जताते हुए शासन एवं विभाग द्वारा 02 माह के भीतर मांगों को लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया था पर अभी तक उचित कार्रवाई न होने पर प्रांतीय कार्यकारिणी ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की घोषणा की है।
जिसके तहत आज शिक्षकों ने अपनी बांह में काला फीता बांधकर आक्रोश व्यक्त किया। शिक्षक संघ ने कहा कि उनकी सरकार से किसी भी टकराव की मंशा नहीं है परंतु यदि शासन और विभाग शिक्षकों की न्यायोचित मांगों पर ध्यान नहीं देता है तो प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर बड़ा आंदोलन किया जायेगा। शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान आज जिले के समस्त विद्यालयों में शिक्षकों ने शासन एवं विभाग के विरोध स्वरूप बाँह में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान जिले में चल रही खेल प्रतियोगिताएं और संस्कृति महोत्सव को भी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर संपन्न करवाया। जिला मंत्री ने बताया कि आगामी 16 अक्टूबर को जिला मुख्यालय, 26 अक्टूबर को मंडलीय मुख्यालय और 30 अक्टूबर का प्रदेश मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। इसके उपरांत भी मांगों को लेकर सकारात्मक कार्रवाई न होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।