आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी : अरविंद
बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई विस्तार से चर्चा

पिथौरागढ़ के एक होटल में आज समाजवादी पार्टी की एक बैठक बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस दौरान पार्टी की मजबूती, आगामी चुनावों सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सपा प्रदेश सचिव रमेश बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने कहा के आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बने दो दशक से अधिक का समय गुजरने के बाद भी आत्मनिर्भर नहीं हो पाया है। हजारों गांव अभी भी सड़क की पहुंच से दूर हैं। विद्यालयों में शिक्षकों के अभाव के चलते विद्यार्थियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, रोजगार सहित अन्य कई समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए सरकार पर आम आदमी की उपेक्षा के आरोप लगाए।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा मधु ठगुन्ना, को ज़िला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, पंकज गोस्वामी को ज़िला सचिव यूथ ब्रिगेड की ज़िम्मेदारी सौंपी तथा दर्जनों लोगो को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस मौक़े पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ बिग्रेड मदन सन्याल, शबीना बेगम, नूरी,मो हसन, ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख़्यक जानकी बिष्ट, शीशपाल सिंह, मो आरिफ़, एनसी पंत,कमला सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।