आज जूडो कराटे, फुटबाल, वालीबाल, कबड्डी व बैडमिंटन के ट्रायल
ट्रायल में 206 खिलाडि़यों ने किया प्रतिभाग

पिथौरागढ़ के स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना के तहत जिला स्तरीय ट्रायल की शुरूआत बीते दिवस हो गई। ट्रायल में बीते दिवस विभिन्न खेलों में 206 खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया। जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह की उपस्थिति में एथलेटिक्स, बास्केटबाल, बाक्सिंग, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, हाकी के ट्रायल कराये गये।
इस दौरान 30 मीटर फ्लाइंग रन, मेडिसन बाल पुट, शटल रन, ववर्टिकल जंप और 800 मीटर दौड़ में भी प्रतिभाग किया। पारदर्शिता बनाए रखने को लेकर पूरे ट्रायल की वीडियो रिकार्डिंग की जा रही है। कार्यक्रम का शुभारंभी एसडीएम सदर एके शुक्ला द्वारा किया गया।
ट्रायल संपन्न कराने में जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएन दिवेदी, जिला खेल समन्वयक विक्रम दिगारी, सतीश कुमार, ललित बसेड़ा, गंभीर बोरा, विनय किशोर, लीलावती जोशी, सुनीता मेहता,राजेन्द्र सिंह जेठी, कै0 देवी चन्द, भूपेन्द्र सिंह चौहान, मनोज रावत, जर्नादन सिंह वल्दिया, मनोज कुमार पुनेठा, निखिल महर, प्रकाश जंग थापा, सरोज, नीरज सिंह सौन, दिनेश चन्द्र पाटनी, जगदीश कसन्याल, विशाल नगरकोटी, दीपक सिंह मेहता, मुकुल पाठक, भूपेश बिष्ट ने सहयोग दिया। आज शनिवार को जूडो कराटे, फुटबाल, वालीबाल, कबड्डी व बैडमिंटन के ट्रायल कराये जायेंगे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।