आज संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
तैयारियों को दिया अंतिम रूप

पिथौरागढ़ : आज संविधान दिवस के कार्यक्रमों को लेकर डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क परिसर में बीते दिवस गोपाल राम अध्यक्ष डॉ आंबेडकर संयुक्त संयोजन समिति की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेविका उमा मुरारी उपस्थिति में आज संविधान दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा करने के साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
आज सामूहिक पथ मुख्य मार्ग से पथ संचलन एवं अंतिम रूप में एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न वक्ताओं के द्वारा भारत के संविधान एवं भारत की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन एवं समाज की दशा दिशा पर वक्तव्य दिए जाएंगे। उमा मुरारी ने कहा 26 नवंबर को अधिक से अधिक महिलाओं को संविधान दिवस के अवसर पर सादर आमंत्रित किया गया है अपेक्षा है अधिक से अधिक महिलाएं इस कार्यक्रम उपस्थित होकर आकर्षक बनाएंगे । इसके अलावा छात्र.छात्राओं से भी जनसंपर्क अभियान के तहत गोपाल राम एवं महेश मुरारी गोविंद बौद्ध पूर्ण अमित पुरानी आदि के नेतृत्व में पूरे दिन भर छात्र.छात्राओं से छात्रावास में जाकर संविधान दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक छात्र.छात्राओं को सम्मिलित करने के लिए संपर्क किया। बैठक में अनिल कुमार महेश मुरारी गिरीश प्रसाद बी कोहली धर्मेंद्र, पुष्कर, प्रकाश मोहन, अमित पुरानी, अनिल कुमार, शेखर चंद्र , गणेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।