आज से नए भवन में ओपीडी पर्ची व आपातकालीन कक्ष, पत्रकार के साथ अभ्रदता
पत्रकारों में रोष, कार्रवाई की मांग
पिथौरागढ़ के जिला महिला चिकित्सालय में ओपीडी पर्ची व आपात कालीन कक्ष की सेवाएं अस्पताल परिसर के बैक रोड़ स्थित नव निर्मित भवन में हस्तांतरित कर दी गई हैं। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार से ओपीडी पर्ची व आपातकालीन सेवा नए भवन से संचालित होंगी।
पिथौरागढ़ के बेरीनाग क्षेत्र के भंडारीगांव राईआगर प्राइमरी विद्यालय में न्यूज कवरेज के लिए गए पत्रकार के साथ वहां तैनात एक शिक्षिका द्वारा अभद्रता करने से पत्रकारों ने रोष व्याप्त है। जिससे गुस्साए पत्रकारों ने एक पत्र सूबे के शिक्षा मंत्री व जिलाधिकारी, मुख्य, जिला व खंड शिक्षाधिकारी को प्रेषित कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
स्थानीय पत्रकार गोविंद चावला द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि वे न्यूज कवर करने के लिए विकासखंड के राजकीय प्राइमरी पाठशाला, राइआगर, भण्डारी गांव गए थे, बताया कि वर्तमान में विद्यालय में दो शिक्षका तैनात हैं और यहां छात्रसंख्या शून्य है, इस मामले में जानकारी लेने के दौरान वहां तैनात एक शिक्षिका ने उनके साथ अभ्रदता की। आरोप है कि शिक्षिका ने अभद्रता के साथ ही अन्य मामले में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित पत्रकार ने इस संबंध में शिक्षा मंत्री और जिलाधिकारी, मुख्य, जिला व खंडशिक्षाधिकारी को पत्र प्रेषित कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की । ज्ञापन में सुधीर राठौर, प्रदीप महरा, गोविन्द भण्डारी, जीवन धानिक, कैलाश चन्याल आदि के हस्ताक्षर अंकित हैं।