पिथौरागढ़ : आदत से मजबूर जेल से बाहर आया युवक फिर चोरी करते हुआ गिरफ्तार
ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया

पिथौरागढ़ के गांधी चौक में बीती रात रात्रि गश्त ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह व होमगार्ड कृपाल सिंह जाली लगी हुई फलों की दुकान में एक संदिग्ध व्यक्ति को घुसते हुए देखा । पुलिस कर्मी ने मोबाइल गश्त पार्टी, रात्रि अधिकारी को सूचना दी तथा दुकान के बाहर डटे रहे। सूचना पर उप निरीक्षक बसन्त पन्त टीम हेड कांस्टेबल हरिओम शर्मा, कांस्टेबल चालक कुशल सिंह मौके पर पहुँचे ।
पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को दुकान से चोरी करते हुए दबोच लिया तथा उसके जेब से चोरी किये हुए पैसे भी बरामद किये । व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम जगदीश शर्मा उर्फ हेलमेट, उम्र. 21 वर्ष निवासी ग्राम सलकोट चण्डाक हाल निवासी पाण्डेगाँव बताया । बताया कि वह आठ मई को जेल से बाहर आया हुआ था, उसके पास शराब पीने के लिये पैसे नही थे इसलिये वह चोरी कर रहा था । पुलिस टीम द्वारा जगदीश शर्मा को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 380,457,411 आइपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस कर्मियों की सतर्कता से चोर रंगे हाथ पकड़ा गया जिसका स्थानीय व्यापार मण्डल पदाधिकारियों व आम जनता द्वारा सराहना की गयी ।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने को लेकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है । जिस क्रम में जनपद पुलिस द्वारा अपनेदृअपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 109 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
इधर आपरेशन स्माईल के तहत गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास के लिए प्रदेश भर में चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत जनपद स्तर पर गठित ऑपरेशन स्माईल टीम व समस्त जनपद पुलिस द्वारा गुमशुदाओं का डाटा एकत्र कर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है । ऑपरेशन स्माईल टीम व कोतवाली धारचूला पुलिस द्वारा कोतवाली धारचुला क्षेत्रान्तर्गत गुमशुदा एक 16 वर्ष की बालिका जो विगत 01 माह से लापता थी को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।