आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई

आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा सक्रिय रहते हुए सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध छापेमारी के दौरान मुखबिर की सूचना पर नैनी सैनी के पास कुम्डार रोड पर स्थित एक गौशाला में अवैध रूप से रखी हुई 06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी राजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक मीनाक्षी मनराल, हेड कांस्टेबल जरनैल सिंह व अरविन्द पंचपाल शामिल थे। चौकी प्रभारी ऐचोली उप निरीक्षक शंकर सिंह व कांस्टेबल होशियार सिंह द्वारा चैकिंग के दौरान इग्यारदेवी स्थित एक ढाबे में अवैध रूप से शराब परोसने पर ढाबा संचालक पप्पू सिंह रावल को अवैध अंग्रेजी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक जितेन्द्र सौराड़ी द्वारा न्यायालय से धारा.138 एनआइ एक्ट के अन्तर्गत जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में वारण्टी आरोपी जितेन्द्र जोशी को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना अस्कोट उमराव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा न्यायालय से धारा.138 एनआइ एक्ट के अन्तर्गत जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में ’वारण्टी आरोपी अशोक पन्त को गिरफ्तार किया गया ।
इधर सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई के तहत प्रभारी निरीक्षक जौलजीबी संजीव कुमार के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में बार-बार अपराध करने के आदतन अपराधी धर्मेन्द्र प्रसाद, निवासी तोली उम्र 30 वर्ष, जौलजीबी के विरूद्ध 2/3 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी । आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। इसी क्रम में 04 लोगों क्रमशः लीला बंग्याल, शकुन्तला दताल, गगन सिंह व धीरेन्द्र धर्मशक्तू के विरूद्ध 107/116/116(3) के तहत निरोधात्मक कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय उपजिलाधिकारी कार्यालय प्रेषित की गयी ।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डे द्वारा थाना क्षेत्र में आपराधिक प्रवृति के सक्रिय अपराधी जगदीश सिंह उर्फ जगत सिंह कसन्याल के विरूद्ध धारा 2/3 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी । आरोपी के विरूद्ध पूर्व में कई अभियोग पंजीकृत हैं। थानाध्यक्ष नाचनी अम्बी राम द्वारा थाना क्षेत्र के सक्रिय अपराधी चंचल सिंह कार्की पुत्र बहादुर सिंह के विरूद्ध धारा 110 जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर पाबन्द किया गया । आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कुल 02 मुकदमे पंजीकृत किये गये हैं । थानाध्यक्ष थल मदन सिंह बिष्ट द्वारा थाना क्षेत्र के सक्रिय अपराधी चंचल गोविन्द राम उर्फ धर्मा के विरूद्ध धारा 110 जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर पाबन्द किया गया । आरोपी के विरूद्ध पूर्व में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।