आयुष्मान भव कार्यक्रम का उद्घाटन
आगामी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक प्रस्तावित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के

मुनस्यारी – सीएचसी सभागार में आयुष्मान भव कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं अध्यक्ष मल्ला जोहार संघर्ष समिति के राम सिंह धर्मशक्तू के द्वारा किया गया
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थिति मेडिकल टीम एवं आशाओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विकास खंड मुनस्यारी के प्रत्येक परिवार को भारत सरकार के इस महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजना से लाभान्वित करने के लिए सभी अपने अपने स्तर पर योगदान देंगे तभी दूर दराज के क्षेत्रो में छूटे हुए लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना एवं अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ गौरव कुमार ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थिति जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य टीम तथा आशाओं का आभार प्रकट करते हुए आयुष्मान भव कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक प्रस्तावित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत छूटे व्यक्तियो के आयुष्मान कार्ड, गोल्डन कार्ड एवं आभा आईडी बनाने का कार्य संचालित होगा
उन्होंने विशेष रुप से समस्त आशाओं, एएफ, एएनएम, सीएचओ तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड बनाने से वंचित रह गये लोगों की पहचान कर उन्हें शीघ्र ही स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान मित्र रुचिता वर्मा के द्वारा लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के उपरांत प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सीएचसी मुनस्यारी मेडिकल टीम, बीपीएमयू टीम, आशा कार्यक्रम की टीम जिसमें आशाये, एएफ, स्थानीय जनप्रतिधि व ग्रामीण उपस्थित थे। संचालन ब्लांक समन्वयक गंभीर सिंह मेहता द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।