आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत आधा दर्जन मामले हैं दर्ज
आरोपी के कब्जे से 02 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा हुआ बरामद

ड्रग्स फ्री देवभूमि विजन को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने.अपने क्षेत्र में अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने तथा अवैध नशा तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।
जारी निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली डोईवाला पर गठित एएनटीएफ टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग के दौरान सौंग नदी पुल डोईवाला के पास आरोपी अंकित मलिक को 02 किलो 400 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्व कोतवाली डोईवाला में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुमित चौधरी, चौकी प्रभारी जॉली ग्रांट, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र नेगी, कानि. धर्मेन्द्र नेगी व कानि0 हंसराज चौक शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।