आरोपी गिरफ्तार: वेल्डिंग की चिंगारी से जंगल में लगी आग
ड्रग फ्री देवभूमि 2025 अभियान
वेल्डिंग की चिंगारी से जंगल में आग लगने व वन संपदा को नुकसान होने पर तल्लीताल पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बीते दिवस नैनीताल के चोपड़ा सरपंच कमलेश जीना सरपंच चोपडा एवं अन्य द्वारा एक व्यक्ति द्वारा फ्लैक्सी फ्रैम में बैल्डिग करते समय निकली चिंगारी से जंगल में आग लगने से चोपडा वन पंचायत का 01 हेक्टेयर लगभग क्षेत्र में आग से वन संपदा से खासा नुकसान होने की तहरीर थाने में दी गई। तहरीर के आधार पर तल्लीताल थाने में धारा 435 आइपीसी बनाम मोहम्मद इस्लाम, निवासी भव्वा नगला कैलाखेडा बाजपुर ऊधम सिंह नगर के खिलाफ मामला दर्ज कर थानाध्यक्ष रमेश बोरा की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद में स्कूलों, कालेजों, गाँव, मोहल्लों, सार्वजनिक स्थानों में नशे के विरुद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी के निर्देशन में आज शनिवार को थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में वनभूलपुरा पुलिस द्वारा ड्रग फ्री देवभूमि 2025 अभियान के दृष्टिगत हिमालया पब्लिक स्कूल गौजाजाली में तथा थानाध्यक्ष मुखानी पंकज जोशी के नेतृव में राजकीय इंटर कॉलेज नारायण नगर, एवीएम पब्लिक स्कूल कटघरिया में छात्र- छात्राओ को नशा मुक्ति अभियान के दृष्टिगत निबन्ध व ड्रांईग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे मे जानकारी दी गयी। इस दौरान थाने के नम्बर व थानाध्यक्ष के मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराते हुये नशे से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना देने की अपील की गई।