आरोपी : रैकी करने के बाद माहौल देखकर ताला तोड़ या कुंडा खोलकर चोरी
विश्व प्रसिद्ध कैची धाम में डीआइजी व एसएसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

घर का ताला तोड़कर अंदर रखे 80 हजार रूपए नकद व एटीएम, चैक बुक की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 66 हजार सहित अन्य चोरी सामग्री बरामद की गई। नैनीताल जनपद के लालकुंआ कोतवाली में जग्गीबंगार, हल्दूचौड़ निवासी मनोज तिवारी ने एक तहरीर देकर बताया कि बीते 13 जून को अज्ञात द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर 80 हजार रूपए की नकदी तथा एटीएम व चैक बुक आदि चोरी कर लिया।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आइपीसी की धारा 380 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। एसएसपी के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक डीएस फर्त्याल की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर तथा तथा अन्य माध्यम से आरोपी पवन श्रीवास्तव को चोरी गए माल रुपए 31, 500 रूपए तथा चेक बुक व वादी के आधार कार्ड के साथ तेल डिपो चौराहा से तथा आरोपी दीपक अग्निहोत्री को चोरी गए माल 34, 500 रुपए व एटीएम कार्ड साथ स्टोन क्रेशर तिराहा हल्दूचौड़ से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से पूछताछ में बताया गया कि दिन में संयुक्त रूप से बंद घरों की रैकी कर उसी समय इनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये घर चिन्हित करते हुए, घर में हालात के अनुसार या तो ताला तोड़कर या कुंडा खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ उप निरीक्षक गौरव जोशी अपर उप निरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला, आरक्षी गुरमेज सिंह व अनिल शर्मा शामिल थे।
विश्व प्रसिद्ध कैची धाम में स्थापना दिवस के अवसर पर लगने वाले मेले के दौरान श्रद्धालुओं,यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा को लेकर डीआइजी कुमांऊ रेंज डॉ.योगेंद्र सिंह रावत व एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा कैंची धाम पहुंचकर पैदल मार्ग की बैरिकेटिंग सहित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एसएसपी मीणा ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। जिससे सभी आगंतुक सुरक्षित और बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा पूरी कर सकें।
इस दौरान उन्होंने डयूटी पर तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। निरीक्षण के उपरांत एक डी.ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया जिसमें सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के साथ ही संभावित समस्याओं और उनके समाधान पर भी विस्तार से विचार.विमर्श किया गया। डीआईजी एवं एसएसपी द्वारा संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।