आवश्यक सूचना : विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, ओपीडी के समय में बदलाव……
करवा चौथ पर्व पर अवकाश ....

देहरादून : करवा चौथ पर्व को लेकर आज बुधवार को शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश को लेकर शासन से बीती शाम आदेश जारी हुआ। जारी आदेशानुसार उत्तराखण्ड राज्य के अधीन शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कार्मिकों के लिए प्रदेशभर में करवा चौथ पर्व को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

पिथौरागढ़ : दिपावली पर्व के मद्ेनजर आवश्यक अनुरक्षण कार्य के दृष्टिगत 132 व 133 केवी उप संस्थान पिथौरागढ़ में कल, दो नवंबर यानि गुरूवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी पिथौरागढ़ यूपीसीएल अधिशासी अभियंता नितिन गर्खाल ने देते हुए बताया कि आगामी दिपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आवयश्क अनुरक्षण कार्य कराए जाने को लेकर गुरूवार को प्रात नौ बजे से सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

पिथौरागढ़ : आज एक नवंबर से आगामी फरवरी 29 तक अस्पतालों की ओपीडी का समय प्रातः नौ बजे से तीन बजे तक होगी। यह जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के पीएमएस डा. जेएस नबियाल ने बताया कि एक नवंबर से आगामी फरवरी 29 तक अस्पतालों की ओपीडी का समय प्रातः नौ बजे से अपरान्ह तीन बजे तक रहेगा, जबकि मार्च से अक्टूबर माह तक ओपीडी प्रातः आठ से दो बजे तक होती है। बताया कि पर्वतीय जिलों में शासन से जारी निर्देशानुसार यह समय व्यवस्था पूर्व से लागू है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।