इंट्री प्वाइन्टों पर आने-जाने वाले वाहनों की 24 घण्टे सघन चैकिंग की जाए : एसपी रेखा यादव
मातहतों को अन्य आवश्यक निर्देश जारी

आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त इंट्री प्वाइन्टों पर आने-जाने वाले वाहनों की 24 घण्टे सघन चैकिंग किए जाने सहित अन्य आवश्यक निर्देश नवांगतुक पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने मातहतों को कार्यभाग ग्रहण करने के उपरंात वर्चुअल सैनिक सम्मेलन के दौरान दिए। सक्रिय अपराधियों व शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा आदतन अपराधियों पर गुण्डा एक्ट तथा जिला बदर करने की कार्रवाई करने के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने आदर्श आचार संहिता लगने के पश्चात सभी एसएसटी, एफएसटी टीमों को सक्रिय होकर 24 घण्टे सघन चैकिंग करने तथा सभी बैरियरों, चैक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने व वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिए। वर्तमान में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों जैसे ईमानी अपराधियों की गिरफ्तारी, ऑपरेशन मुक्ति, सत्यापन आदि के तहत की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई । अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत समस्त शस्त्र लाइसेंस धारकों का विवरण एकत्र कर उनको थाने में जमा करवाने, सभी पुलिस कर्मियों को अपने-अपने वोटर आईडी अपडेट कर शत प्रतिशत मतदान करने, बाहरी व्यक्तियों के शत प्रतिशत सत्यापन कर सम्बन्धित जनपदों के थानों से सत्यापित करने, सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सतर्क दृष्टि रखने तथा अफवाहें व झूठी सूचनाएं देने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए।
इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने, अवैध खनन माफिया, अवैध शराब का कारोबार करने वालों, होटल व ढाबों में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने व बेचने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर सीओ परवेज अली, निरीक्षक एलआइयू रोहित जोशी, प्रतिसार निरीक्षक नरेश चन्द्र जखमोला सहित समस्त थाना व शाखा प्रभारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।