
वीकेंड यातायात प्लान के तहत नैनीताल के हल्द्वानी शहर का शनिवार और रविवार को इस तरह से रहेगी वाहनों की आवाजाही-
शहर हल्द्वानी से नैनीताल व भीमताल की ओर जाने वाले समस्त पर्यटकों आमजनमानस एवं वाहन चालकों के लिए इस तरह से रहेगा यातायात प्लान प्रभावी रहेगा।
■ बरेली रोड से नैनीताल – भीमताल की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
■ रामपुर रोड से नैनीताल – भीमताल की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहे से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
■ कालाढुंगी रोड से नैनीताल -भीमताल की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल – लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
■ वीकेंड के दौरान शनिवार व रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 10ः00 बजे से रात्रि 22ः00 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। पुलिस ने सभी पर्यटकों व आम जनमानस एवं वाहन चालकों से शहर हल्द्वानी के वीकेण्ड रूट प्लान का पालन कर नैनीताल व भीमताल रोड में प्रवेश करने की अपील की है। बताया गया है कि यात्रा रूट में वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर बरेली रोड रामपुर रोड व कालाढूंगी से आने वाले पर्यटक वाहनों को गोलापार स्टेडियम में पार्क किया जायेगा, वहाँ से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश करेंगे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।