
पिथौरागढ़- एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पहली बार अपने विद्यालय पहुंची आंचल धामी का विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर भव्य स्वागत किया गया।
आंचल धामी की पूरी शिक्षा नर्सरी से 12 वीं तक ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में हुई है। बीते वर्ष आंचल धामी का प्रवेश बीएएमएस में हुआ था पर आंचल का लक्ष्य एमबीबीएस परीक्षा पास करना था जो उन्होंने एक वर्ष के कठिन परिश्रम के साथ हासिल कर लिया और वर्तमान में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में दाखिला लेकर वापस अपने घर पहुंची आंचल अपने शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि वह अपने छोटे भाई बहनों को मिलने विद्यालय आई हैं।
इस दौरान विद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को आंचल द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक एमएल जोशी ने आंचल को शुभकामनाएं दते हुए बताया कि आंचल के पिता की कोरोना से मौत हो गई थी बावजूद इसके वह निरंतर पढ़ाई करती रही और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है। उन्होंने आंचल द्वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किए गए संघर्षो को प्रेरणदायी बताया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार मौजूद था।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।