ईलाज के लिए पैसों की कमी के चलते लगाई मदद की गुहार
बीते दिनों दोमंजिले मकान की छत से गिरकर ..

पिथौरागढ़ – सीमांत जनपद के सिरकुच गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व राबिन किसान क्लब अध्यक्ष अनिल चंद के बड़े भाई जगदीश चंद जो दोमंजिले मकान की छत से गिरकर बीते दिनों गंभीर घायल हो थे। उनका उपचार देहरादून के अस्पताल में चल रहा है। अभी तक के उपचार में उनकी पूरी जमां पूंजी खर्च हो चुकी है और चिकित्सकों ने अभी और ईलाज चलने की बात कही है।
अब परिवार आगे के इलाज के लिए पैसों के कमी के चलते असमर्थ है। जिसको लेकर अनिल चंद ने सभी से मदद की गुहार लगाई है, अनिल चंद ने बताया कि अपील के बाद से लोगों ने अपनी- अपनी क्षमतानुसार मदद देना शुरू कर दिया है पर अभी इलाज में और खर्चा आना बताया गया है। उन्होंने अपनी भतीजी के गूगल पे फोन नंबर 8476062004 पर मदद की अपील लोगों से की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।