21 सूत्रीय मांग और 30 तक चलेगा इस तरह से काम ……
उत्तराखंड की टीम ने सभी जिलो को याद कर दागे गोल, जीता मुकाबला

देहरादून : भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज हॉकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के सभी जनपदों को याद करने के साथ 13- 01 से विपक्षी टीम को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम का पहला मुकाबला गोवा के टीम के साथ हुआ, जिसमें उत्तराखंड की टीम के वरुण ने 02, अशोक सिंह 04, तरुण 01, महेश्वर 03, मोहित 01 और दीपक ने 02 कुल 13 गोल कर जीत हासिल कर ली। शानदार खेल के प्रदर्शन व जीत को लेकर प्रदेशभर में खुशी की लहर है। शानदार जीत के साथ प्रतियोगिता में शुरूआत करने को लेकर प्रदेश वासियों ने टीम मैनेजर सहित खिलाड़ियों को शुभाकामनाएं प्रेषित की हैं। आगे पढ़े……
पिथौरागढ़ : बीते दिनों से अपनी मांगों को लेकर उचित कार्रवाई की मांग करते आ रहे कर्मियों ने अब पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर 30 नवंबर तक सभी विभागों में गेट मिटिंग के साथ प्रदर्शन करने की शुरूआत कर दी। संगठन जिलाध्यक्ष मोहन लाल वर्मा व जिला महामंत्री बिजेन्द्र लुंठी की अगुवाई में समस्त मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने बांह में काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर सौरभ चंद, राजेन्द्र राणा, नवीन पाठक, विक्रम रौतेला, देवराज कन्याल, नवल चौधरी, सुंदर मर्तोलिया, स्तुति कुँवर, कवींद्र वल्दिया, लता मर्तोलिया, विनोद चंद, सुनील, मदन, मनीष, दीपक जोशी सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे। इस दौरान कर्मियों ने मांगों को लेकर अब उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।