उद्देश्य: दुदबोली कुमाउंनी भाषा का प्रचार-प्रसार, संरक्षण व संवर्धन करना
तृतीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन

आदलि कुशलि कुमाउंनी मासिक पत्रिका के तत्वावधान में दो दिवसीय तृतीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन का शुभारंभ जिला पंचायत सभागार में हो गया। शुभारंभ अवसर पर नाद भेद गंधर्वालय के कलाकारों ने शकुनाखर की प्रस्तुति दी। आयोजक आदलि कुशलि की संपादक डा. सरस्वती कोहली ने सभी अतिथियों व साहित्यकारों का स्वागत करते हुए कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य दुदबोली कुमाउंनी का प्रचार प्रसार व संरक्षण संवर्धन करना है।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि महावीर रवाल्टा व विशिष्ट अतिथि नेपाल के पूर्व सांसद पूरन सिंह दयाल की उपस्थिति में संरक्षक डा. अशोक कुमार पंत ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। सत्र के मुख्य वक्ता बीडी कसनियाल और अध्यक्षता पद्मादत्त पंत द्वारा की गई। समारोह स्थल में ऐपण व पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
कार्यक्रम में साहित्यकार डा. पीताबर अवस्थी कीर्तिबल्लभ शक्टा, मोहन जोशी, डा. आनंदी जोशी, डा. दीप चौधरी, डा. प्रमोद श्रोत्रिय, मंजुला अवस्थी, कृपाल सिंह, शीला डा. गीता पंत, डा. तारा सिंहए, डा. आशा जोशी, भुवन जोशी, दिनेश भट्ट, डा. नीरज चंद्र जोशी, अनीता जोशी, नरेंद्र चंद, दीवान सिंह बिष्ट, देवकीनंदन जोशी विप्लव भट्ट, महेश बराल, रमेश हितैशी, बालकिशन आर्य, मुकेश कुमार, रोमी यादव, उमा पांडे, रेखा पांडे, मुन्नी पांडे, जितेंद्र तिवारी, लक्ष्मीदत्त तिवारी, भगवती दानपुरिया जयमाला देवलाल, इंद्रा तिवारी पुष्पलता जोशी, पुष्पांजलि, बीना जोशी, हर्षिता राधिका पाठक, हेमराज मेहता, होशयार सिंह ज्याला आदि उपस्थित थे।
सम्मेलन के मीडिया प्रभारी नीरज चंद्र जोशी ने बताया कि सम्मेलन में देश विदेश साहित्यकार, भाषाविद व भाषाप्रेमी प्रतिभाग कर रहे हैं। संचालन चिंतामणि जोशी द्वारा किया गया।
कुमाउंनी भाषा सम्मेलन के दौरान डा. दीप चौधरी, हेम पंत, कृपाल सिंह, शीला व भूपेंद्र देव मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम में बालभाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डा. उमा पाठक की उपस्थिति में डा. सरस्वती कोहली की कुमाउंनी कहावतें एवं मुहावरे पुस्तक के द्वितीय संस्करण का विमोचन किया गया। साथ ही नेपाली व रवाल्टी भाषा की एक काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कवि सम्मेलन की शुरुआत लोक गायिका मुन्नी टम्टा ने अपने काव्य पाठ से की। काव्य गोष्ठी में मुन्नी पांडेए डा. नीरज चंद्र जोशी, कृपाल सिंह शीला, बालकिशन आर्य, मदन राम, मथुरादत्त चौंसाली, इंद्रा तिवारी, इंदू, भूपेंद्र ताऊ, दिनेश भट्ट, पुष्पलता जोशी, घनश्याम अंडोला, कमला बेदी, डा. आनंदी जोशी, अनीता जोशी, रेखा पांडे, बीना जोशी हर्षिता, रोशन लाल, कीर्तिबल्लभ शक्टा, फाल्गुनी शक्टा, नैना, रचित, पूरन सिंह दयाल, भीम सिंह धामी, कर्ण दयाल, महावीर रवाल्टा, जगमोहन रावत, डा. प्रमोद श्रोत्रिय, चिंतामणि जोशी, डा.दीप चौधरी, गोविंद सिंह बिष्ट, राधिका पाठक, बसंती गैड़ा आदि ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. पीतांबर अवस्थी व मोहन जोशी द्वारा की गई और संचालन डा. प्रदीप उपाध्याय ने किया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।