एंजेल ने ऑल इंडिया बैडमिंटन में जीता रजत पदक
एंजेल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

बीते 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक बेंगलुरु में आयोजित ऑल इंडिया जूनियर अंडर 19 रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में सीमंात जनपद पिथौरागढ़ की एंजेल पुनेडा ने अपनी जोड़ीदार देहरादून की आन्या बिष्ट के साथ रजत पदक जीत सीमांत का नाम रोशन किया है।
जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप सिंह बिष्ट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एंजेल पुनेड़ा वर्तमान में खेल विभाग के अधीन स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में बैडमिंटन प्रशिक्षक दीपांक वर्मा व भूपेश बिष्ट के से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। जनपद की इस प्रतिभावान खिलाड़ी एंजेल ने इससे पूर्व अंडर 15 अंडर 17 में कई राष्ट्रीय पदक अपने नाम किए हैं तथा भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व भी कर चुकी है।
इस प्रतियोगिता में पदक जीतने के बाद एंजेल का चयन अंतरराष्ट्रीय ट्रायल्स के लिए हुआ है । एंजेल की उपलब्धि पर खेल विभाग के अधिकारियों, प्रशिक्षकों, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक स्वामी वीरेन्द्रानन्द महाराज, जीएस बुदियाल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष भूपेश पंत, उपाध्यक्ष नितिन गर्खाल, सचिव शंकर खर्कवाल, कोषाध्यक्ष शेखर पुनेडा, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह लुंठी, सचिव ललित पंत, कैलाश भट्ट, रमेश चलाल, समेत जनपद के तमाम खेल प्रेमियों ने एंजेल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है!
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।