एक करोड़ की लागत से होगा नक्षत्र भवन का निर्माण
बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डीडीहाट पिथौरागढ़ सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में संपन्न हो गई। बैठक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डीडीहाट डायट प्राचार्य भास्करानन्द पाण्डेय, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक जुकारिया, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हवालदार प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक तरुण पंत, नियोजन प्रभारी ममता खोलिया द्वारा वार्षिक कार्य योजना 2024.25 को प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान बताया कि इस बार डायट डीडीहाट में रुपए एक करोड़ की लागत से नक्षत्र भवन सेंटर ऑफ एक्सेलेंस के तहत बनाया जाना है । जिलाधिकारी ने डायट के माध्यम से दिए जाने वाले प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के समन्वयक राजेश कुमार पाठक द्वारा डायट डीडीहाट की सामाजिक विज्ञान व भूगोल लैब को एक वीडियों के माध्यम से दिखाया, जिसकी जिलाधिकारी द्वारा सराहना की गई। इस दौरान समन्वयक राजेश पाठक ने बताया कि एक करोड़ की लागत से नक्षत्र भवन का निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है । बैठक में माध्यमिक शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद सहित अन्य डायट के शिक्षक राम कुमार शाहू व पुष्पेंश पाठक आदि उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।