एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत
दूसरा गंभीर रूप से घायल

अल्मोड़ा जनपद के भतरोजखान से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में आज सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रात:रानीखेत के निकट सोनी डाट से आगे भतरोजखान में एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त ट्रक में दो लोग सवार थे। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर खाई में उतरकर घायल हुए व्यक्ति तौफिक निवासी नगरिया जिला रामपुर ;उत्तर प्रदेश को खाई से बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वही मृतक मटालूब निवासी दढियाल जिला रामपुर के शव को खाई से निकालकर रानीखेत पुलिस को सुपुर्द किया गया। पुलिस की अग्रिम कार्रवाई जारी थी।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।