एक महिला सहित दो लोग हिरासत में, जमीन को लेकर लड़ाई झगड़ाख् गाली गलौच करने
फ्लैग मार्च निकाला

शराब पीकर वाहन चलाने व शान्ति व्यवस्था भंग करने पर पुलिस ने 04 लोगों को गिरफ्तार किया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 119 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में, जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने, शराब के नशे में वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के
क्रम में थाना जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खितौली निवासी एक महिला सहित दो लोग क्रमशः अनीता देवी व मदन सिंह आपस में जमीन को लेकर लड़ाई झगड़ाख् गाली गलौच करने व पुलिस द्वारा दोनों को समझाने का प्रयास किया गया परन्तु वह और अधिक उत्तेजित होकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर हल्ला गुल्ला करने लगे । उप निरीक्षक मीनाक्षी मनराल द्वारा दोनों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत हिरासत में लेकर न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना बेरीनाग उमराव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
चौकी प्रभारी ऐचोली शंकर सिंह द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने में वाहन चालक अनिल नगरकोटी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 119 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उदेश्य से पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस, एसएसबी व स्थानीय अभिसूचना ईकाई द्वारा संयुक्त रूप से शहर क्षेत्रान्तर्गत बाजारों, कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों तथा थाना झूलाघाट क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों तथा कोतवाली डीडीहाट क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च निकाला गया ।
इस दौरान संवेदनशील,अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर लोगों को निर्भीक होकर किसी भी धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, निष्पक्ष मतदान करने के लिए जागरूक किया गया । पुलिस द्वारा लोगों को मतदान के महत्व के बारे में समझाया गया तथा सभी को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया । पुलिस ने बताया कि मतदान केन्द्रों के आस पास होने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा मतदान में अराजकता का माहौल उत्पन्न करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।