एक महिला से गाली.गलौच व लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर
आग पर फायर कर्मियों ने समय पर काबू पा लिया

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जिस क्रम में थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चालक हिमांशु भट्ट को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज किया गया। थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय द्वारा जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान आरोपी देवी नाथ को एक महिला से गाली.गलौच व लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 67 लोगों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 19 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की गई। इधर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा एसएसबी टीम के साथ संयुक्त रूप से नगर क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान स्थानीय लोगों को निर्भीक होकर किसी भी धर्म, वर्ग,जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निष्पक्ष मतदान करने को जागरूक किया गया तथा लोगों को मतदान के महत्व के बारे में समझाते हुए सभी को शत प्रतिशत मतदान करने व आदर्श आचार संहिता का पालन करने को जागरूक किया गया।
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालया के निकट चंडाक क्षेत्र के जंगल में लगी आग पर फायर कर्मियों ने समय पर काबू पा लिया। जिससे आग फैलने से बच गई। फायर यूनिट को सूचना मिली कि चण्डाक क्षेत्रान्तर्गत नाकोट रोड में जंगल में भीषण आग लगी हुई है। सूचना पर अग्निशमन अधिकारी दया किशन के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट ने शीघ्र मौके पर पहुंचकर तुरंत घटनास्थल पर पहुँची तो देखा कि रतवाली गाँव के वन क्षेत्र की आग तेजी से गाँव की ओर बढ़ रही थी।
जिस पर फायर यूनिट द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों की मदद से तुरन्त बीटिंग मैथड एवं होज रील की सहायता से पंपिंग कर आग पर पूर्णत काबू कर लिया गया। फायर यूनिट डीडीहाट को सूचना मिली कि डायट डीडीहाट के निकट झाड़ियों में आग लगी हुई है, जो भवन परिसर की ओर बढ़ रही है। सूचना पर फायर यूनिट डीडीहाट द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर भवनों के निकट स्थित फायर लाइन को काटकर होज रील की सहायता से पंपिंग कर आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।