वाहन दुर्घटनाग्रस्त : एक व्यक्ति की मौत व एक घायल
सूबे के मुख्यमंत्री आज जनपद भ्रमण पर
चंपावत जनपद के स्वाला में मुर्गी ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद के स्वाला के निकट एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए टनकपुर भेजा गया है। मौके पर चंपावत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जो टनकपुर जा रहे थे पहुचे थे उनकी मौजूदगी में स्ेस्क्यू कार्य जारी थे। मृतक का शव पहाड़ी से पुलिस द्वारा निकाले जाने की कार्यवाही की जा रही है। हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल पाई थी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान चंपावत जनपद के बनबसा पहुंचेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि अपने भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री धामी आज रविवार को पूर्वाह्न 10 .40 बजे खटीमा, उधम सिंह नगर से कार द्वारा प्रस्थान कर पूर्वाह्न 11.00 बजे एनएचसी सभागार बनबसा पहुंचेंगे।
जहां वे जनपद चंपावत से संबंधित विद्युत विभाग, पेयजल विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग की समीक्षा करेंगे।