ऑनलाईन व ऑफलाईन सट्टेबाजी का कारोबार, अभी पिथौरागढ़ मुख्यालय में दो हादसे, तीन घायल
05 आरोपियों को 15,01,640 रुपए नकदी

नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार आनलाईन सट्टा लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी है। जिसके तहत पुलिस टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नैनीताल पुलिस मीडिया सैल हल्द्वानी से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी कोतवाली उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में दिनेश जोशी प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव व एसओजी प्रभारी संजीत राठौर व पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी के मंगल पड़ाव क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 05 आरोपियों को 15,01,640 रुपए नकदी, एक लैपटॉप मय चार्जर मय बैग, एक कैलकुलैटर, 03 रजिस्टर सट्टा हिसाब मय तीन पैन व कुल 11 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 3/4/6/13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मनोज कुमार गुप्ता उम्र 43 वर्ष निवासी रामपुर रोड के कब्जे से कुल 8 लाख 1640 रुपए नगद एवं 06 मोबाइल फोन भिन्न कम्पनी एक ब्राउन लैदर बैग के अन्दर 03 सट्टा रजिस्टर 03 पैन, 01 कैलकुलेटर बरामद। अभिषेक अग्रवाल, उम्र 40 वर्ष हीरानगर के कब्जे से कुल 50000 रूपए नगद एवं एक मोबाइल फोन एक बैग अन्दर 01 लैपटाप व चार्जर, मौ० कामिल, उम्र.40 वर्ष, निवासी वनभूलपुरा के कब्जे से कुल 250000रुपये नगद व अदद मोबाइल फोन बरामद , विशाल गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी रामपुर रोड के कब्जे से कुल 230000 रूपए नगद एवं 02 मोबाइल फोन बरामद तथा रोहित गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी बरेली रोड हल्द्वानी के कब्जे से कुल 170000 रूपए नगद एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
आरोपियों द्वारा लोगों को ग्राहक बनाकर धनराशि लेकर मैचों में लिमिट बनाकर फिक्सिंग के माध्यम से ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनो प्रकार की सट्टेबाजी का कारोबार किया जा रहा था। इसके लिये सरगना मनोज द्वारा मंगलपडाव स्थित अपने घर को जुआघर के रूप में उपयोग में लिया जा रहा था।
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में देर सायं दो दुर्घटनों में तीन लोग घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में उपचार किया गया। जिसमें से दो को हल्की चोटें बताई गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक हादसा आज देर सायं विण जाखनी के निकट हुआ जिसमें दो युवा चोटिल हो गए। दोनों युवाओं को जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुचाया गया।
दूसरे हादसा जीआइसी रोड़ में हुआ, हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सर पर चोट बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को अस्पताल पहुचाया। जहां उसका उपचार जारी था। बताया जा रहा है कि जीआइसी रोड़ में लावारिश श्वानों के कारणों युवक का वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। समाचार लिखे जाने तक हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।