PithoragarhUttarakhand News

औचक निरीक्षण : पुलिस और प्रशासन अलर्ट, आवश्यक निर्देश जारी

मतगणना: चार विस क्षेत्रों की गणना के लिए 14-14 टेबल

आगामी चार जून को लोकसभा चुनाव की मतमणना को लेकर पुलिस और प्रशासन की तैयारियां जारी हैं। पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने गुरूवार को स्थानीय महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रू म का औचक निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और डयूटी पर तैनात कर्मियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमिताओं को तत्काल दूर करने को भी निर्देशित किया। इस दौरान स्ट्रांग रू म की निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, वॉच टावर और सुरक्षा गार्द को चैक करते हुए सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात फोर्स को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए गए। स्ट्रांग रू म में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देने तथा सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम शिव कुमार बरनवाल, पुलिस सीओ परवेज अली, प्रभारी निरीक्षक एलआइयू रोहित जोशी सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।

 

आगामी चार जून को होने वाली लोकसभा निर्वाचन की मतगणना के लिए मतगणना कार्मिकों को व्यावहारिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण स्थानीय महाविद्यालय सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम शिव कुमार बरनवाल की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया। जिसमें 68 सुपरवाइजर, 72 मतगणना सहायक और 80 माइक्रो आब्जर्वर को मास्टर टेनर्स द्वारा प्रथम मतगणना प्रक्रिया से संबंधित व्यावहारिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान एडीएम बरनवाल ने कहा कि मतगणना कार्मिको को दिए जा रहे प्रशिक्षण से किसी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए।

 

उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान दी गई सभी जानकारियों को भलीभॉति समझने को कहा। कहा कि यह निर्वाचन का महत्वपूर्ण कार्य है जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। मतगणना के समय किसी तरह की दिक्कत आने पर इसकी सूचना सबसे पहले एआरओ को दें। उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर सौम्यता के साथ अपने दायित्वों को पूर्ण करें। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना के दौरान भरे जाने वाले प्रपत्रों को सावधानीपूर्वक भरने, ईवीएम मशीनों को खोलना और मिलान करने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई । एडीएम ने बताया कि मतगणना में कुल 220 कर्मी तैनात किए गए हैं।

 

ईवीएम की गणना के लिए जिले की चार विधानसभा क्षेत्रो धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़ और बेरीनाग के लिए 14-14 टेबल होगी । प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेगा। चार जून को तैनात सभी मतदान कार्मिकों को सुबह 06 बजे मतगणना परिसर में उपस्थित होने को कहा गया। इस मौके पर सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, सहायक नोडल अधिकारी जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक हवलदार प्रसाद, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गौरव कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद सरीफ, मास्टर ट्रेनर दीपेंद्र महर, नीरज जोशी, सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर मौजूद थे।

 

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते